नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के सांझा उम्मीदवार वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल का चुनाव प्रचार गति पकड़ चुका है जे पी के चुनाव प्रचार की कमान अब युवाओं ने संभाल ली है। "यूथ विद जे पी" स्लोगन के साथ आज सैकड़ों युवा जयप्रकाश जी के साथ जुड़ गये। इसके अलावा पुरानी दिल्ली सदर बाजार के व्यापारियों और ट्रेडर्स की प्रमुख संस्था फैडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फैस्टा) ने जयप्रकाश अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें चुनाव में जीत का भरोसा दिलाया। इसके बाद जयप्रकाश जी की जीत अब करीब-करीब सुनिश्चित मानी जा रही है।
आज शुक्रवार को श्री जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव प्रचार में उस समय और अधिक बल मिला जब युवाओं ने उनके साथ जुड़ने की घोषणा की। "यूथ विद जेपी" स्लोगन के साथ सैकड़ो युवाओं ने आज गुजरांवाला टाऊन इलाके में स्थित बीकानेर वाला में जयप्रकाश अग्रवाल के साथ मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने जय प्रकाश अग्रवाल के साथ सवाल जवाब किये। श्री अग्रवाल ने युवाओं को कांग्रेस की नीतियों और अपने वीजन विशेष कर युवाओं के लिए उनके मन में क्या योजना है उनके लिए वे क्या सोचते हैं इससे अवगत कराया। अग्रवाल का कहना था कि युवा हमारे देश की नींव और भविष्य है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं के सामने रोजगार और बेरोजगारी एक महत्वपूर्ण चुनौती है। श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के युवाओं को रोजगार देने के वायदे, युवाओं को उनका हक देने के इरादे सब झूठे साबित हुए है पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ना तो दिल्ली में अच्छे उद्योग ला पाई और ना ही रोजगार का सृजन कर पाई। दिल्ली में बेरोजगारी अपने चरम पर है। जयप्रकाश ने कहा कि तानाशाह और लापरवाह मोदी सरकार के खिलाफ आज जिस तरह देश में माहौल बन रहा है उसे देख लग रहा है कि अब मोदी सरकार का जाना तय है और केंद्र में गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है दिल्ली के युवाओं को उनका हक मिलकर ही रहेगा।
आज दोपहर बाद पुरानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित डिप्टी गंज इलाके में ट्रेडर्स और व्यापारियों की हुई एक बैठक में सदर बाजार की प्रमुख संस्था फैडरेशन का सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फैस्टा) ने एक प्रस्ताव पारित कर चुनाव में जयप्रकाश अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देने और जिताने का फैसला किया। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन, फैडरेशन के चैयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, दिल्ली कैमिकल मर्चेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की ओर से बुलाई गई इस बैठक में परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, नेता सुधीर जैन राजेंद्र शर्मा ने सदर बाजार से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं की ओर से अग्रवाल का स्वागत किया साथ ही उन्हें अपनी समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा। अग्रवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे भी एक व्यापारी परिवार से है और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं चुनाव जीतने के बाद वे व्यापारियों और ट्रेडर्स के साथ मिलकर उनकी समस्याओं एंव मुद्दों का समाधान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे और सदर बाजार का विकास करेंगे।
अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत आज सुबह पीतमपुरा इलाके में लोगों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर की। उन्होंने अशोक विहार, मटिया महल आदि क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं, समाज सेवियों और प्रमुख लोगों के साथ मिलकर लोगों से संपर्क किया और चुनाव में समर्थन मांगा।