Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली हाई कोर्ट ने विधानसभा से सात बीजेपी विधायकों का निलंबन रद्द किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा से सात बीजेपी विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया है। उन्होंने अपने निलंबन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इन विधायकों को 15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उप- राज्यपाल विनय सक्सेना के संबोधन के दौरान हुए उपद्रव को लेकर निलंबित कर दिया गया था।

हाईकोर्ट ने विधायकों की याचिका पर 27 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सात बीजेपी विधायकों- मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओ.पी. शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेई, जीतेंद्र महाजन और विजेंदर गुप्ता ने विधानसभा के बाकी बजट सत्र के लिए अपने निलंबन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया था।

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने आदेश सुनाते हुए कहा, रिट याचिकाओं को अनुमति दी जाती है। विधायकों ने तर्क दिया था कि विशेषाधिकार समिति के समक्ष कार्यवाही के समापन तक उनका निलंबन लागू नियमों का उल्लंघन था।