Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली: करोल बाग में कपड़े के शोरूम में लगी आग

दिल्ली के करोल बाग में एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. पुलिस की टीम भी पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

बता दें कि कपड़े के शोरूम में लगी गर्मी की वजह से जल्दी फैल गई। जिसके कारण आसमान में काले धुएं का गुब्बार उठ गया। भीषण आग को बुझाने के लिए 65 फायर कर्मियों के अलावा तीन फायर ऑफिसर को भी मौके पर रवाना किया गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

इस मामले पर फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कंट्रोल रूम को 5:30 के आसपास अजमल खान रोड पर वेस्ट साइड शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अभी आग बुझाने का काम जारी है।