दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। वोटिंग में महज पांच दिन बचे हैं और इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी जान झोंक दी है। आज पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं की रैली और सभाएं हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियारी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी इस बार चुनावी जंग में पीछे नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कल चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने रैली के दौरान आम आदमी पार्टी को घेरा। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए द्वारका सेक्टर-14 के डीडीए ग्राउंड में आने वाले है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के इंतजाम किए है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आज सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इस रूट से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, अस्पताल और आईएसबीटी जाने वाले लोगों को समय लेकर निकलने की सलाह दी है। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए द्वारका सेक्टर-14 के डीडीए ग्राउंड में आएंगे।