दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम के सेक्टर 12 स्थित सेंट्रल पार्क में 'विकसित दिल्ली संकल्प रैली' को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार!"
पीएम मोदी ने कहा, "गरीब हो या मध्यम वर्ग हर परिवार का जीवन खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन की सरकार दिल्ली को मिलेगी। हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े की जगह दिल्ली के लोगों की सेवा करे। बहाने बनाने की जगह दिल्ली को संवारने सजाने में ऊर्जा लगाए। आने वाले पांच वर्ष के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बनने वाली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के पांच और साल बर्बाद कर दे।"
"आजकल हम देख रहे हैं कैसे मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप 'दा' के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं। वे जान चुके हैं जमीन पर जनता आपदा से कितनी नाराज है कितनी नफरत करती है। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "ये बात अलग है कि दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है। आजकल दिल्ली की बहनें कह रही हैं दिल्ली के ऑटो वाले कह रहे हैं। आप भी आपस में चर्चा करते हैं कि 10 साल से यह आपदा वाले बार बार उन्हीं झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं। अब ये झूठ नहीं सहेंगे। एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी की यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। मोदी जो भी कहता है वह करके दिखाता है।''
पीएम मोदी की रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग पहुंचे हैं। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।