Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार को 90 उड़ानें रद्द, सुरक्षा कारणों के चलते उठाया गया कदम

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर देश के लगभग 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। इसका असर उड़ानों पर भी पड़ा है। सूत्र ने ये जानकारी दी।

एक सूत्र के अनुसार, गुरुवार को अलग-अलग एयरलाइनों ने दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कुल 90 उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें 46 घरेलू प्रस्थान, 33 घरेलू आगमन, पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं। ये रद्दीकरण सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच हुए। सूत्रों ने बताया कि ये कदम सुरक्षा कारणों और हवाई क्षेत्र में बदलावों के चलते उठाया गया है।

इस बीच, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनलों और चारों रनवे पर सभी परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों ने कुछ उड़ानों को प्रभावित किया है।" डायल ने ये भी स्पष्ट किया कि वह उड़ान कार्यक्रम में किसी भी संभावित व्यवधान को कम करने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रहा है।