Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का गठन, अजय माकन बने अध्यक्ष

New Delhi: कांग्रेस ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। ये समिति इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी और पार्टी नेतृत्व को नामों की सिफारिश करेगी।

एआईसीसी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष अजय माकन होंगे और लोकसभा सांसद प्रणीति शिंदे, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी इसके सदस्य होंगे।"

समिति के पदेन सदस्य बिहार एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता मदन मोहन झा हैं। एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी भी इस समिति के पदेन सदस्य हैं।