Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली-एनसीआर में 2.50 रुपये सस्ती हुई सीएनजी, ये होगी नई कीमत

New Delhi: दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है। सीएनजी 2.50 रुपये कम हो गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम कम हो गए हैं। नई कीमतें सात मार्च को सुबह छह बजे से लागू हो गई है।

महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलो घटाकर 73.50 रुपये कर दी है। कंपनी की ओर से बताया गया कि सीएनजी की कीमतों में कटौती की वजह लागत में कमी आना है, जिसके कारण कंपनी ने कीमतों घटाने का ऐलान किया है। 

दिल्ली में ऑटोरिक्शा मालिकों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वे थोड़ी बचत कर सकते हैं। हालांकि यात्रियों के लिए यात्रा दर वही रहेगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने सरकार से पेट्रोल की कीमत में कटौती करने की मांग की।