Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 केबिन क्रू स्टाफ को निकाला, बीमारी का बहाना बनाकर ली थी छुट्टी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 केबिन क्रू स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया हैं। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन में कथित मिस मैनेजमेंट के विरोध में 200 से ज्यादा केबिन क्रू स्टाफ ने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले ली थे। इस वजह से 90 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई थी।

उन्होंने बताया कि टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन ने बीमारी का बहाना देने वाले बचे केबिन क्रू स्टाफ को गुरुवार शाम चार बजे तक ड्यूटी पर लौटने को कहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो बाकी केबिन क्रू स्टाफ भी टर्मिनेट होने के लिए तैयार रहे।

सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी केबिन क्रू की गैरमौजूदगी की वजह से गुरुवार को करीब 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं और कहा कि केबिन क्रू के स्टाफ की एक साथ छुट्टी लेने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई है। एयरलाइन में लगभग 1,400 केबिन क्रू स्टाफ हैं, जिनमें लगभग 500 सीनियर लेवल पर हैं।