नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा चांदनी चौक लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किए जाने के बाद से चुनाव में अग्रवाल की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है लोग व्यापक समर्थन देते हुए उन्हें जीत का भरोसा दिला रहे है।
अग्रवाल प्रचार के दौरान मिल रहे लोगों के स्नेह और समर्थन के लिए उनका आभार जताते हुए लोगों को विश्वास दिला रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद वे उनके बीच रहकर क्षेत्र का विकास और जनमुद्दों को पुरजोर ढंग से संसद में उठाएंगे और काम करेंगे। आज बृहस्पतिवार को पश्चिम विहार विधानसभा क्षेत्र में मिलनसार अपार्टमेंट में जाट महासभा के महासचिव डॉ. विजेंद्र हुड्डा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सोलंकी द्वारा लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कार्यकारिणी एवं जाट समुदाय के लोगों की बैठक बुलाई गई। बैठक में मौजूद जाट समुदाय के सैकड़ो लोगों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में जयप्रकाश अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देते हुए वोट देने और भारी बहुमत से जिताने का फैसला लिया।
चुनाव में जाट समुदाय से मिले समर्थन एवं विश्वास के लिए जयप्रकाश अग्रवाल ने जाट समुदाय का आभार जताते हुए कहा कि चुनाव में इस समाज से उन्हें जो स्नेह और समर्थन और विश्वास मिला है वह उसपर खरा उतरेंगे और चुनाव जीतने के बाद वह सबको साथ लेकर सब की राय और सहमति से काम करेंगे
चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के सांझा उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल को जिताने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एकजुट हो पूरे जोश और मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
इसके बाद जहांगीरपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई एक महत्वपूर्ण मीटिंग में जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव में भारी बहुमत से जिताने का फैसला लिया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक पवन शर्मा, नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल, कांग्रेस के पूर्व नेता सदन जितेंद्र कोचर, निगम पार्षद नेहा अग्रवाल पूर्व पार्षद परमा भाई सोलंकी, कांग्रेस नेता अनुराग गर्ग, रितु चौहान, मिथिलेश मलिक सहित दोनों पार्टियों के सैकड़ों क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
इससे पूर्व आज सुबह जयप्रकाश अग्रवाल ने पुरानी दिल्ली के रामनगर एरिया में तथा बस्ती जुलाहन में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क किया और चुनाव में वोट देने की अपील की करीब 3 घंटे तक चली इस पदयात्रा में जगह-जगह विभिन्न समाज धानक, खटीक, वाल्मीकि, एससी एसटी आदि लोगों ने फूल मालाओं से श्री अग्रवाल का जबरदस्त स्वागत किया और चुनाव में पूर्ण समर्थन देते हुए भारी बहुमत से जिताने का संकल्प किया। पदयात्रा में श्री अग्रवाल के साथ दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र महावर एंव सुलक्षणा सिंधी सहित क्षेत्र के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने बीजेपी सांसद का अपने कार्यकाल यानी 10 वर्ष तक क्षेत्र से नदारद रहने को लेकर काफी रोष प्रकट किया। साथ ही मोदी सरकार की एक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों को लेकर काफी नाराजगी थी। जयप्रकाश अग्रवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में रहकर उनके सहयोग से और उनका साथ लेकर काम करेंगे। उनके (लोगों) लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।