Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में 5 दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन पॉकेट 4 में 5 दिवसीय योग का आयोजन किया गया। जिसमें की 40 से 50 लोगों ने रोज योग सीखा। योग से क्या-क्या फायदे होते हैं उसके बारे में योग के संस्थापक ने बताया की मधुमेह रोग शिविर 5 मई से 9 मई तक आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 लोग शामिल हुए। योग करने से काफी लोगों ने अपना डायबिटिक कंट्रोल किया है।

योग आपके शरीर को मानसिक रूप से आराम देने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है - खासकर यदि आप मधुमेह से पीड़ित हैं। योगाभ्यास विश्वसनीय स्रोत से मदद मिल सकती है रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर को कम करने के साथ-साथ परिसंचरण में भी सुधार करता है। शुगर के रोगी अगर अपनी दिनचया म कुछ बदलाव कर योग अपनाएं तो इसे नियंत्रित कर सकते हैं योगासन करने से डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान माना जाता है।