बुधवार की अल सुबह रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मढ़ी गांव के जंगल में एक खून से लथपत शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने सबको कब्जे मिले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाए प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रसूलपुर मंडी निवासी विनीत पुत्र रामपाल सिंह मंगलवार की शाम को अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से खेत के लिए गया था। लेकिन वह सुबह तक भी वापस नहीं लोटा तो सुबह जब ग्रामीण खेतों पर काम करने गए तो ओमप्रकाश की नलकूप के पास खून से लथपथ शव पड़ा देखा सनसनी फैल गई। शव के पास में ही उसकी स्कूटी खड़ी थी। और मोबाइल पड़ा मिला इसकी सूचना विनीत के परिजनों को दी परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मिले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाए।
जिसके बाद सूचना पर खेत में शव देखने पहुंची पुलिस
मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में युवक का शव मिला है। मृतक युवक का नाम विनीत उम्र 28 साल पुत्र स्व. रामपाल सिंह का शव मिला है। विनीत की मां ने बताया कि मंगलवार देर शाम विनीत घर से गया था। उसे किसी ने फोन करके कहीं मिलने बुलाया था। बेटा घर से चला गया इसके बाद वापस नही लौटा। आज सुबह गांव वालों ने बताया कि मेरे बेटे की लाश वहां खेत के पास पड़ी है।
जहां विनीत मंगलवार को घर से गया था। जब रात तक वो घर नहीं लौटा तो मां ने कई बार उसे फोन मिलाया। घंटी जाती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। सुबह खेतों में गन्ना बांधने जा रही लेबर ने नलकूप के पास एक लाश पड़ी देखी। लाश की सूचना मजदूरों ने गांव के पूर्व प्रधान संजीव व अन्य लोगों को दी। लोगों ने मौके पर आकर देखा तो लाश विनीत की थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही विनीत के घर उसकी मां को लाश की जानकारी दी।जानकारी पर मां मौके पर पहुंची। वहीं थाना पुलिस और एसपी देहात राकेश कुमार भी पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। लाश की पीठ पर कमर के नीचे धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि यहीं पर वार कर विनीत की हत्या की गई है। पुलिस ने उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची।
मीडिया से बात करते हुए मां मुन्नी देवी ने बताया कि विनीत की शादी हो चुकी है। उसकी पत्नी एक बेटा, एक बेटी है। पत्नी, बेटा, बेटी अभी मायके में गोरखपुर गए हैं। घर में मां अकेली थी। विनीत का एक बड़ा भाई था। उसकी मौत हो चुकी है। बड़े भाई की पत्नी और बच्चे परिवार से अलग रहते हैं।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गांव के पास खेतों में शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। लाश विनीत नामक युवक की है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बॉडी के बैक में एक घाव है जो हथियार का लग रहा है जांच की जा रही है।