UP: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को दहेज के लिए महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना को पीड़िता की बहन ने अपने फ़ोन पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें निक्की के ससुराल वालों को कथित तौर पर उसके साथ मारपीट करते और उसे ज़िंदा जलाते हुए दिखाया गया है। पीड़िता की शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा निवासी विपिन नाम के शख्स से हुई थी। उसकी बहन की शादी विपिन के भाई से हुई थी।
पीड़िता की बहन ने कहा, "पहले हमारे साथ मारपीट हो रही थी, काफी दिनों से हमें टॉर्चर किया जा रहा था। तुम्हारी शादी में ये नहीं मिला, वो नहीं मिला। इतने पैसे लाओ, अपने घर से 36 लाख रुपये लाओ। उसके बाद सास ने कुछ मिटमिट लाकर रखो घर में, उसके बाद मेरी छोटी बहन पर बहुत ज्यादा अत्याचार किया उसने, उसके सिर में, गले में बहुत सारी चीजें मारी और उसके बाद उसके उपर तेजाब डाल दिया।" पीड़िता के पति विपिन पर शराब पीने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विपिन पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा, "दिनंक 21-8-25 को रात्रि में फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना को एक मेमो प्राप्त हुआ कि एक महिला जलने से भर्ती हुई है, जिसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फोर्टिस पहुंची और फिर सफदरजंग के लिए रवाना हुआ लेकिन रास्ते में उस महिला की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने पंचनाम कराकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। जो मृतका है, उशकी बहन की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में थाना कासना में केस दर्ज किया गया है।" मामले की जांच चल रही है।