मेरठ के ब्रह्मपुरी के खुशहाल कॉलोनी में पति के अवैध संबंधों से परेशान महिला ने गुरुवार को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी कमरे में पहुंचे। पूरी तरह झुलसी महिला को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय महिला का पति घर से बाहर था बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच तीन दिन से लगातार झगड़ा चल रहा था। एक जला हुआ सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी का है जहां जाहिद उर्फ बॉबी पत्नी शबनम के साथ 5 साल से एक किराए के मकान में रह रहा था। वह छोटी मालवाहक गाड़ी चलाता है। बताया जा रहा है कि जाहिद के दूसरी महिला से संबंधों को लेकर शबनम परेशान थी और तीन दिन से दोनों में इसको लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह जाहिद गाड़ी लेकर काम पर चला गया तो शाम 4:00 बजे पड़ोसियों ने शबनम के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनी आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो शबनम ने आग लगा रखी थी, लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उस को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उस की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस को कमरे से एक जला हुआ सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला ने आग लगा ली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका मृत घोषित कर दिया गया। यह भी पता चला है कि एक दिन पहले पति से कोई झगड़ा हुआ था। वहां एक सुसाइड नोट भी मिला है। सभी चीजों की और पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।