Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मौत के बाद आत्मा का क्या होता है... गूगल पर सर्च किया और छात्र ने की आत्महत्या

Crime News: 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसकी मां और भाई ने गलत संगत के लिए डांट दिया, गलत संगत से बचने के लिए बताया जा रहा है उसकी बाइक बेच दी तो छात्र ने गूगल और यूट्यूब पर सर्च किया "मौत के बाद आत्मा का क्या होता है" और तमंचा सटाकर गोली मार ली।

दरअसल पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित अपेक्स कॉलोनी का है जहां शनिवार रात 9वी के छात्र ने खुदकुशी कर ली। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। पुलिस की पूछताछ में पता चला है की मां और बड़े भाई के गलत संगत पर छात्र को डांट दिया था और उस की बाइक भी बेच दी थी, छात्र के इस कदम से परिवार सदमे में है।

आपको बता दे मूल रूप से बुलंदशहर निवासी महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स है उसके पति पति की करीब एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। परिवार जागृति विहार में किराए के मकान में रहता था। 6 माह पूर्व उन्होंने अपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। वह यहां 17 वर्षीय बड़े बेटे और छोटे बेटे 9वी के छात्र के साथ रह रही थी। शनिवार रात 8:00 बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने पर वह बड़े बेटे के साथ बाइक पर मेडिकल से घर आई। इस समय छात्र घर की बालकनी पर खड़ा था। मां और भाई को आते देख कमरे में चला गया और फिर उसने अपने गोली मार ली। खिड़की तोड़कर परिजन कमरे में दाखिल हुए तो वह लहू लुहान पड़ा था। तुरंत उसको अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मृत घोषित कर दिया गया। 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेटे की संगत सही नहीं थी गलत संगत में उठना बैठना शुरू कर दिया था जिसके चलते मां और भाई ने उसे पर सख्ती की। परिजनों ने छात्रा को गलत संगत में बैठने पर डांट लगाई और उसकी बुलेट बाइक भी बेच थी। बताया जा रहा है कि छात्र में गुस्से में था। परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना भावनपुर क्षेत्र में अपेक्स कॉलोनी है वहां रहने वाली एक महिला के दो बेटे हैं उनमें से एक बेटे ने एक दिन पहले सुसाइड कर लिया था फ्लैट में ही। यह दुखद घटना सामना आई थी। मौके पर पुलिस गई थी और जांच की गई शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोई तहरीर इसमें नहीं आई है। मोबाइल फोन की जांच करने से उसमें मृत्यु के संदर्भ में कुछ सर्च किया था उसमें भी जांच की जा रही है। पूछताछ में परिजनों ने बताया था की बाइक बेच दिए जाने से या अन्य पेरेंट्स के द्वारा डांट दिया जाता है इस तरीके की वह बात हुई थी।