Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली: UPSC अभ्यर्थी ने सीजेआई को लिखा खत, कोचिंग हादसे के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

यूपीएससी के अभ्यर्थी अविनाश दुबे ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में हुई तीन छात्रों की मौत के संबंध में भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। 

अविनाश दुबे ने कहा, "मामला ये है कि जहां कोचिंग संस्थाएं चलती हैं वहां पर बच्चों को खुद बेसमेंट में पढ़ने के लिए बताया जाता है, बेसमेंट में लाइब्रेरी चलेगी। ये तो गलत है क्योंकि बेसमेंट में कोचिंग या लाइब्रेरी चलाने पर सरकार ने रोक लगाई है। बेसमेंट सामान रखने के लिए होता है और कुछ नहीं। लेकिन कोचिंग सेंटर इसमें छात्रों को पढ़ा रहे हैं। वे हमें वहां रहने के लिए जगह भी दे रहे हैं, जो हमारे लिए गलत है। मुखर्जी नगर में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। कोई भी कोचिंग सेंटर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। मैंने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई को पत्र लिखकर इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।" फिलहाल, दुबे मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।