Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

लखनऊ में बैंक लूटने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IOB Bank लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए. एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ. लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिनमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया. सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी थी जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसने दम तोड़ दिया.

अभी तक 4 आरोपियों को पुलिस ने ढूंढा है जिसमें एक की मौत, 3 अभी भी फरार हैं. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई. मुठभेड़ चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई. कुल 7 अपराधी थे जिसमें से कल दो गिरफ्तार हो गए. आज दो एनकाउंटर में ढेर हो गए और दो आरोपी फरार चल रहे हैं. 

लखनऊ में सोमवार रात को करीब साढ़े 12 बजे मुखबिर की सूचना पर जलसेतु पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही बिहार के चारगांव के रहने वाले सोबिंद कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी. जबावी फायरिंग में पुलिस ने उसकी कमर में गोली मार दी. जिसके बाद बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया. पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

वहीं गाजीपुर के गहमर इलाके में दूसरा बदमाश मार गिरा दिया गया. रात में पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि बिहार के मुंगेर का रहने वाला सन्नी दयाल बाइक से जा रहा था. पुलिस ने शक के बाद चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. बदमाश ने पुलिस के रोकने पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की. बदमाश ने बॉर्डर की तरफ भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया. कुतुबपुर के पास मुठभेड़ में सन्नी को पुलिस की गोली लग गई. वहीं एक साथी भाग निकला. घायल को सीएससी भदौरा अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसको जिला अस्पताल भेजा गया. वहां बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को काटकर करोड़ों की चोरी की साजिश एक साल पहले पंजाब के जालंधर जेल में रची गई थी. इस बात का खुलासा पकड़े गए चोरों ने किया है. गैंग लीडर कैलाश और साजिशकर्ता विपिन एक साथ जालंधर जेल में बंद थे.

मटियारी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर एक बिल्डिंग में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ब्रांच है. 21 दिसंबर की रात चोरों ने इसके लॉकर रूम को निशाना बनाया और 42 लॉकरों में रखा सामान चोरी कर लिया. पुलिस जांच के दौरान बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार बदमाश दिखाई दिए थे. बैंक से 200 मीटर दूर भी एक फुटेज में दो बाइकों पर चार बदमाश दिखे.

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में तीनों को मार गिराया है. इन आतंकियों के पास से रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. ये आतंकी पीलीभीत में छिपकर रह रहे थे.