Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Meerut News: ब्यूटी पॉर्लर में तैयार होने गई दुल्हन प्रेमी के साथ हुई फरार, मुकदमा दर्ज

मेरठ में ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने से हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि आनन फानन में दूल्हे को दुल्हन की एक दुर्घटना में मौत होने की खबर दे दी गई जिससे दूल्हे की भी तबीयत खराब हो गई हालांकि बाद में उस को पूरी घटना की जानकारी हुई। वहीं दुल्हन के परिजनों ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ थाना दौराला में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी है।

मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी रोहटा क्षेत्र के गांव निवासी युवक से तय हुई थी। सोमवार की शाम को युवती की बारात आनी थी। सुबह से ही परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे। शादी से ठीक पहले एक युवती ब्यूटी पार्लर मेकअप करने और तैयार होने के लिए अपनी एक रिश्तेदार के साथ पहुंची और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को लगी तो उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी मंडप सज गया था, खाना भी तैयार हो रहा था, युवती का परिवार बारात के स्वागत की तैयारी में जुटा था और दूसरी और दूल्हा पक्ष भी घुड़चढ़ी कर बारात को लेकर चलने की तैयारी कर रहा था। 

बताया जा रहा है की दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा पक्ष को दुल्हन के ब्यूटी पार्लर जाने के दौरान कार हादसे में मौत होने की सूचना दे दी जिसको सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ गई। हालांकि बाद में दूल्हा पक्ष के कुछ लोग दुल्हन पक्ष के घर पहुंचे तो पूरी घटना का पता चल गया। वहीं इस मामले में दुल्हन के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें लिखा है कि मैं ग्राम पाबरसा थाना दौराला जिला मेरठ का रहने वाला हूं। दिनांक 14/4/25 को मेरी बेटी की शादी थी जिसके लिए वह ब्यूटी पार्लर दौराला पर मेकअप करने के लिए आई थी। वहां से वह एक लड़के के साथ जो कि जिला बागपत का रहने वाला है और उसका एक साथी दोनों बेटी को दिन में करीब 3 बजे के आसपास बहला-फुसला कर ले अपने साथ बाइक बैठकर साथ ले गए। वह दोनों मेरी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी कर सकते हैं, क्योंकि दोनों व्यक्ति नशा करते हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के परिजनों ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दुल्हन और दोनों नामजद युवकों की तलाश की जा रही है। दूल्हा को दुल्हन की मौत की झूठी सूचना देने की उनको कोई जानकारी नहीं है।