मेरठ में 10 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में हुई राजमिस्त्री मोईन और उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी तांत्रिक नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। लिसाड़ी गेट समर गार्डन मे ही आज सुबह लगभग 3.45 मिनट पर पुलिस की नईम बाबा से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में नईम ढेर हो गया। बता दें कि पिछले 10 दिनों से पुलिस आरोपी नईम बाबा की तलाश में जुटी थी।
वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नईम की लिसाड़ी गेट में पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया है। सोहेल गार्डन में मदीना कालोनी के पास पुलिस की नईम से मुठभेड़ हुई है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आपको बता दे तांत्रिक बाबा नईम ने अपने साले साले सलमान के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन उसकी पत्नी और 3 बेटियों की नृशंस हत्या कर दी थी। दोनों 5 लोगों की हत्या में वांछित चल रहे थे। दोनों की तलाश के लिए मेरठ पुलिस की टीमें लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में दबिश दे रही थी। पुलिस इस हत्याकांड के दो आरोपी नजराना और तसलीम को पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी।
मोईन की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए लगातार जांच कर रही थी। लिसाड़ी गेट के आसपास लगे सीसीटीवी में नईम और सलमान घूमते नजर आए थे। दोनों मोइन और परिवार की हत्या करने के बाद नंगे पांव ही सोहेल गार्डन से निकले थे। दोनों के कंधे पर झोला था। इसी झोले में खून से सने कपड़े और मर्डर वेपन रखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी की फोटो भी जारी की थी। लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए इलाके के रहने वाले यामीन ने बताया कि यह जो भी गवर्नमेंट ने फैसला लिया है बहुत अच्छा फैसला लिया है और अगर और कोई और भी शामिल है इस में तो इसी तरीके से मारे जाने चाहिए उनका भी एनकाउंटर होना चाहिए भविष्य में कोई आदमी अपराधी ना बने यह बहुत अच्छा कानून है जो हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं बहुत अच्छा काम कर रहे हैं सबके लिए । सजा ऐसी होनी चाहिए जो भी गलत काम कर रहे हैं ऐसी सजा होनी चाहिए छोटे-छोटे बच्चे मासूम बच्चे मार दिए बहुत अच्छा हुआ। यही कहना चाहते हैं हम पुलिस में एनकाउंटर किया है बहुत अच्छा किया है।