लगभग 2 साल पहले मेरठ में 5 साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्टू लापता हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने 2 साल बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए किट्टू की हत्या का राज़ खोल दिया। पुलिस किट्टू के शव को तलाश रही है और 2 दिन से हत्या आरोपी द्वारा बताए गए घटनास्थल को जेसीबी से खोदने में लगी है। हालांकि अभी तक किट्टू का शव बरामद नहीं हुआ है। हत्या आरोपी ने किट्टू की हत्या कर शव को खेत में दबाने की बात कबूली है। लेकिन किट्टू का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
आपको बता दें मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर का है जहां के रहने वाले धीरेंद्र सिंह की पत्नी अस्पताल में काम करती है। जनवरी 2023 की रात को धीरेंद्र की पत्नी पुष्पा ब्रह्मपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी घर पर धीरेंद्र और उनकी 5 साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्टू थी। रात करीब 11:00 बजे किट्टू घर के गेट की कुंडी खोलकर बाहर निकली और वहां करीब 30 सेकंड खड़ी रही। उसके बाद एक युवक आया और किट्टू को गोद में उठाकर ले गया उसके बाद पुलिस किट्टू का कोई पता नहीं लगा सकी। पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा जिसमें एक युवक किट्टू को ले जाते हुए दिख रहा था। लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी। 2 साल से लगातार पुलिस आरोपी को पहचानने में लगी थी बताया जा रहा है कि किट्टू की मां पुष्पा शुक्रवार को थाने पहुंची और बेटी के हत्या आरोपी सुमित कुमार निवासी मेरठ परतापुर के बारे में बताया। पुष्पा ने पुलिस को बताया कि सुमित उस के यहां किराए पर दो साल पहले रहता था और सुमित का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया इस के बाद सुमित की पत्नी आई और उस में बताया कि तुम्हारी बेटी की हत्या सुमित ने ही की है और शव ठिकाने लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने सुमित को हिरासत में लिया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो किट्टू की हत्या का राज़ खुल गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित की भाभी गर्भवती थी और किट्टू की मां पुष्पा ने सुमित की भाभी को कुछ खाने को दिया जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसी बात का बदला लेने के लिए सुमित ने पूरी प्लानिंग के तहत पहले किट्टू का अपहरण कर उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ले गया और हत्या कर किट्टू का शव एक खेत में दबा दिया।
जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के बताए हुई जगह खेत में बुलडोजर चला कर किट्टू का शव को ढूंढने में लगी है लेकिन किट्टू का शव अभी तक नहीं मिला है।
नेटवर्क 10 न्यूज़ से बात करते हुए किट्टू के पिता धीरेंद्र ने बताया कि 4 जनवरी 2023 को मेरी बेटी मेरे पास सोई हुई थी। रात को 2 बजे आंख खुली तो बच्ची नहीं थी मेन गेट खुला हुआ था। मेरे कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था जिसके बाद जाकर के मैं पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई ,जो भी मुझसे बन सकता था तब से लेकर आज तक मैं कर रहा हूं, उस समय उस आदमी की कोई पहचान नहीं हो पाई थी। क्योंकि हम इस आदमी के ज्यादा संपर्क में नहीं रहे थे यह हालांकि मेरे यहां किराए के मकान में 2 महीने के आसपास रहे और उस समय सिर्फ एक दो बार ही इसको देखा था। हाल ही में इसकी पत्नी और इसका एक विवाद हुआ जिसके बाद इसकी पत्नी ने मुझे आकर बताया कि सुमित ने ही तुम्हारी लड़की को मारा है और उस ने एक वीडियो भी भेजी, उस वीडियो के आधार पर मैंने इस को पहचान लिया। उस समय मुझे लग रहा था कि कोई जैकेट पहन रखी है, लेकिन वह जर्सी थी जो उस ने वीडियो क्लिप में पहन रखी थी, वह किसी के साथ सिगरेट पी रहा है और पहचान लिया। सुमित जो भी पुलिस से कह रहा है कि उसकी भाभी का गर्भपात हुआ है यह सब झूठ है। यह आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है, मेरी पत्नी के संपर्क में उसकी मां आई थी और हमारे यहां के रहने लगे। मेरे मन को अभी भी कोई संतुष्टि नहीं हुई है बच्ची का शव नहीं मिला है। 2 साल बाद भी मैं ऐसा ही हूं ना बच्ची मिली ना बच्ची का शव मिला। कम से कम उसकी लाश मिल जाती तो मुझे सुकून मिल जाता। यह मुकदमा झूठा नहीं खुला बिल्कुल सही खुला है मेरा खुद के बहुत ज्यादा प्रयास रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुषी विक्रम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना टीपी नगर क्षेत्र में 2 साल पहले एक किट्टू नाम की बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी। उस दौरान पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली थी, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। तब से ही लगातार पुलिस के द्वारा बच्चों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था और सीसीटीवी में दिख रहे, शख्स की पहचान कराई जा रही थी। दो दिन पहले ही आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई जो कि पीड़ित परिवार के घर में ऊपर 2 महीने तक किराए पर रहा था और घटना से 2 महीने पहले ही घर खाली करके चला गया था। इसकी पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा इसको पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां पर इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पूछताछ के दौरान इसने बताया कि सुमित जो आरोपी है उसकी भाभी को किट्टू की मां द्वारा कुछ खाने पीने की चीज दी गई थी जिसे भाभी का गर्भपात हो गया था। इसी बात से सुमित को गुस्सा था और वह बदला लेना चाहता था और उसी का बदला लेने के लिए घटना वाले दिन रात में यह बच्ची को लेकर बाहर निकाला था और उसकी फिर गला दबाकर हत्या कर दी और पास के खेत में बच्ची के शव को छुपा दिया था, गाड़ दिया था। पिछले 2 दिन से लगातार पुलिस शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है ,खेत की खुदाई जारी है, अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है। फिलहाल सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस पर कई और मुकदमे भी पंजीकृत है गंभीर धाराओं में है और इसको न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पिछले 2 साल से इसकी पहचान करने में जुटी थी, पहले ये केस थाना टीपी नगर के पास था उसके बाद इसको दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया था । 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे तलाश किए गए, लोगों से पूछताछ की गई, पुलिस का प्रयास जारी था, दो दिन पहले इसकी पहचान हुई और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।