मेरठ में दो नकाब पॉश बदमाश एक घर में पानी पीने बहाने एक घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बना लिया। महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिला के घर से 4 हजार रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गुलजारे इब्राहिम में राशिद का मकान है। राशिद के पति महाराज की कुछ दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। महिला घर में अकेली रहती है। शुक्रवार रात को दो नकाबपोश बदमाश उसके मकान पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पानी पीने के बहाने गेट खुलवाया। इस दौरान बदमाशों ने महिला से घर में कौन-कौन होने की बात भी पता कि और घर में घुस गए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर हथियारों की नौक पर ले लिया। घर से 4 हजार रुपए की नकदी सहित उसके कानों से कुंडल और पाजेब उतरवा ली। लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कल शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक सूचना मिली थी एक लूट की वारदात हो गई है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की पता चला कि एक व्यक्ति पानी मांगने के बहाने घर में आया था और उसके बाद महिला का फोन को और कुछ पैसे और आभूषण छीन कर ले गया है। इसमें रात्रि में ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसका नाम कासिम है और थाना लिसाड़ी गेट का रहने वाला हैय़ इसके पास लूटी भी सामग्री भी बरामद हुई है इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।