Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

UP: औरैया हत्याकांड की आरोपी प्रगति यादव के परिवार ने कहा, पति की हत्या के लिए उसे फांसी दी जाए

उत्तर प्रदेश के औरैया में हत्या के आरोपी प्रगति यादव और बबलू यादव के परिवार के सदस्य चाहते हैं कि प्रगति के पति दिलीप यादव की हत्या के लिए दोनों को कड़ी सजा मिले। 22 साल की प्रगति यादव और उसके प्रेमी बबलू ने शादी के 15 दिन बाद दिलीप की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी को सुपारी दी।

बबलू की बहन ने कहा कि अगर अपराध में उसके शामिल होने का सबूत मिलता है तो उसे जेल भेज देना चाहिए। प्रगति के भाई आलोक चाहते हैं कि अपराध के लिए दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बहन की शादी भी 2019 में दिलीप यादव के परिवार में हुई थी।

औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने कहा कि पुलिस को पता चला है कि प्रगति शादी के बाद अपने ससुराल जाने पर दिलीप को जहर देने की योजना बना रही थी लेकिन उसने ये प्लान छोड़ दिया और इसके बजाय वो अपने प्रेमी बबलू के साथ पति की हत्या के लिए दूसरी साजिश रची।

दिलीप यादव 19 मार्च को खेत में गंभीर रूप से घायल मिला और तीन दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ये भी बताया कि प्रगति और बबलू ने दिलीप की हत्या के लिए चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।