Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

50 हजार का इनामी कुख्यात दिल्ली से गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था वांछित

मेरठ: कहते है कि कानून के लंबे हाथों से कोई भी अपराधी नही बच सकता है, फिर चाहे वो अपराधी कानून की आंखों में धूल झोंकर देश से बाहर ही क्यों न चला जाए और इस सोच में पड़ जाए कि उसके दूसरे देश मे आने से कानून उसे और उसके अपराधों को भूल जाएगा। एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला मेरठ से सामने आया है जहां देश छोड़कर भागे इनामी अपराधी को पुलिस ने देश मे वापस आने पर धर दबोचा और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जहां वो अपने किए अपराधों की सज़ा काटेगा।

आपको बता दे मेरठ पुलिस ने 50 हज़ार रुपए के कुख्यात इनामी अपराधी विनय त्यागी को कल धर दबोचा। कुख्यात विनय त्यागी पुलिस की फेहरिस्त में अपराध का एक बड़ा नाम है और इस अपराधी पर पुलिस के द्वारा 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपराधी विनय त्यागी की बात की जाए तो विनय त्यागी का अपराध की दुनिया से पुराना रिश्ता रहा है और वो कुख्यात बदन सिंह बद्दो और भूपेंद्र बाफर गैंग से भी जुड़ रहा जोकि अपराध की दुनिया मे एक बड़े नाम हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस के द्वारा इनामी अपराधी विनय त्यागी पर हत्या, अपहरण, डकैती जैसे संगीन वारदातों के करीब 58 मुकदमे दर्ज है और पुलिस के द्वारा थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे में वो लंबे समय से वांछित चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात विनय त्यागी पिछले दिनों भारत छोड़कर दुबई भाग गया था और पुलिस लगातार उसकी सुरागकशी में लगी हुई थी और पुलिस टीम लगातार उस पर निगाग बनाए हुए थी और जैसे ही तो कुख्यात विनय त्यागी दुबई से वापस भारत लौटा तो उस पर निगाह बनाए हुए पुलिस टीम में एक बार फिर उसे अपनी रडार पर ले लिया और कल मेरठ की क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पुलिस ने कुख्यात विनय त्यागी को दिल्ली से धर दबोचा। जहां कुख्यात विनय त्यागी एक फ्लैट को किराए पर लेकर रह रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात विनय त्यागी के द्वारा साल 2015 में 2 व्यक्तियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी और इसी के चलते वो पुलिस के रडार पर था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार में आए कुख्यात विनय त्यागी को पुलिस अब न्यायालय के सामने पेश कर सलाखों के पीछे भेजेगी। 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक विनय त्यागी नाम का अपराधी है जो की ब्रह्मपुरी से अपहरण और हत्या के मामले में वांटेड चल रहा था और इसके ऊपर 50,000 का इनाम भी है। इसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं जिसमें हत्या और अपहरण के मुकदमे है, इसको पकड़ने के लिए काफी समय से हमारी टीम लगी थी बीच में पता चला था कि यह दुबई चला गया है और लगातार इसको ट्रेस किया जा रहा था जैसी यह वापस आया और हमारे एसओजी की टीम और थाना पुलिस लगातार इस पर नजर रखे हुए थी इसको कल दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है और इसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है इस पर लगभग 58 मुकदमे पंजीकृत है और यह हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है, इसका काफी लंबा अपराधिक इतिहास है और कई गैंग से इस के सम्बन्ध रहे है मई के आसपास यह दुबई चला गया था लगातार इस पर नजर बनाए हुए थे कल सूचना मिली थी कि दिल्ली में इसमें एक फ्लैट ले रखा है उसमें रह रहा है वहां से इस को गिरफ्तार कर लिया गया है।