मेरठ में ईद की नमाज के बाद मेरठ ईदगाह के बाहर कुछ पोस्टर दिखाए गए इसमें एक पोस्टर पर हिंदुओं के त्योहारों को इंगित करके सवाल पूछा गया था कि मुसलमान की नमाज सड़क पर क्यों नहीं, वहीं कुछ फिलिस्तीन समर्थक युवकों ने फिलिस्तीन की आजादी कराई जाने की मांग की थी और फिलिस्तीन का पोस्टर लहराया था जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस 189/3, 189/5 और 353/2 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा उप निरीक्षक रविंद्र कुमार थाना रेलवे रोड के द्वारा लिखवाया गया है।
आपको बता दें मुकदमे में लिखा है कि 31/3/25 को मेरी शांति व्यवस्था ड्यूटी ईद उल फितर की नमाज अदा करने हेतु शाही ईदगाह रेलवे रोड पर लगी थी। शाही ईदगाह पर नमाज संपन्न होने के उपरांत ईदगाह से वापस जाते समय सुबह करीब साढे आठ बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति में से एक व्यक्ति के हाथ में बैनर था जिसमें सड़कों पर सिर्फ मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते हैं, हिंदू होली सड़क पर मानते हैं, हिंदू शिवरात्रि सड़क पर बनता है, हिंदू कावड़ यात्रा सड़क पर निकलता है, हिंदू रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है, हिंदू दिवाली के पटाखे सड़क पर फोड़ता है, हिंदू गणेश चतुर्थी सड़क पर मानता है, हर त्यौहार तो इनका सड़क पर ही होता है। इसके अलावा बैनर में कुछ फोटो जैसे सड़क पर रखी हुई होली का, कावड़ यात्रा एवं कुछ हिंदुओं के धार्मिक जुलूस के फोटो प्रिंट हैं। बैनर प्रदर्शन के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा नारेबाजी भी की गई। इन कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी का एवं बैनर के प्रदर्शन पर भीड़ को उकसाने लोक शांति व दंगा फैलाने एवं विभिन्न वर्गों में शत्रुता पैदा करने का कार्य किया है। एवं दो लड़के फिलिस्तीन का झंडा लेकर घूम रहे थे जिनके द्वारा भी लोगों को उकसाने एवं माहौल खराब करने का कार्य किया गया।
वहीं इस पूरे मामले में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन से जुड़े सचिन सिरोही ने कहा कि ईद के त्यौहार के बाद सड़क पर आकर कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया और एक बोर्ड भी वहां लाया गया। जहां पर सड़क पर नमाज क्यों नहीं लिखा था साथ ही हिंदू त्योहारों के ऊपर भी टिप्पणी की गई थी। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द गिरफ्तार की जाए। जितने भी युवक हैं जिन्होंने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए और पासपोर्ट, लाइसेंस भी निरस्त किए जाएं और भविष्य में कभी भी गलत काम किया जाए तो उसको रोका जाए।