कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गैरखेत में किराए के मकान में रह रहे एक नेपाली मजदूर ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की धारदार हत्यार से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपना गला काट लिया। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों गैरखेत-कपकोट मार्ग पर डामरीकरण व सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें नेपाली मूल के 35 साल के सगुने मजूदरी का काम करता है। वह अपनी 32 साल की पत्नी शारदा व तीन बच्चों के साथ गैरखेत कपकोट में मकान में किराए पर रह रहा था। गुरुवार की शाम काम के बाद वह शराब के नशे में घर पहुंचा और रात एक बजे करीब बीबी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच उसने नशे में पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी को मरा देख उसने भी अपना गला काट लिया।