Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

भाई को न्याय दिलाने चेन्नई से मेरठ पहुँचा NSG कमांडो, जानिए क्या है पूरा मामला

Meerut: वीआईपी को सुरक्षा देकर उनकी जान को महफूज़ रखने की गारंटी देने वाली एनएसजी। ये वो फोर्स है जिसकी सुरक्षा की मिसाल दी जाती है लेकिन उसी एनएसजी फोर्स का एक ब्लैक कैट कमांडो पुलिस अधिकारियों के दरबार में न्याय की गुहार लगा रहा है और अपने भाई पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों के खिलाफ कारवाई की कर रहा है मांग। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या। 

आपको बता दे मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले सोनू चौधरी मौजूदा वक्त में एनएसजी ब्लैककैट कमांडो हैं और उनकी तैनाती चेन्नई में है। अपनी ड्यूटी पर रहते हुए सोनू चौधरी देश की सेवा करते हैं, लेकिन बीती 10 तारीख को शाम के वक्त एनएसजी कमांडो सोनू चौधरी के पास मेरठ के थाना रोहटा से फोन आया जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके भाई मोनू पर जानलेवा हमला हुआ है और उन्हें इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये खबर मिलने के बाद सोनू 11 तारीख को छुट्टी लेकर अपने भाई मोनू से मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर अपने भाई से मिलने के बाद सोनू ने घटना की जानकारी ली। एनएसजी कमांडो सोनू ने बताया कि बीती 10 तारीख को उसका भाई मोनू अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में सौरभ उर्फ मोंटी बाबा और मुकुल मोदी नाम के दबंग व्यक्तियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मोनू को रोक लिया और एकाएक उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मोनू कुछ समझ नहीं पाया और तीनों दबंगों ने उस पर धारदार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद तीनों दबंग मोनू को बेसुध छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह मोनू ने परिजनों से संपर्क किया और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मोनू को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एनएसजी कमांडो सोनू चौधरी ने बताया कि उसके भाई पर हुए जानलेवा हमले में उसके भाई के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना को अंजाम देने वाले दबंग फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मीडिया से बात करते हुए एनएसजी कमांडो सोनू चौधरी ने बताया कि वो देश की नंबर वन सिक्योरिटी फोर्स में है जो की एक जीरो एरर फोर्स है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो वीआईपी सुरक्षा करके देश की सेवा कर रहे हैं लेकिन आज उनका परिवार ही महफूज नहीं है। साथ ही सोनू चौधरी ने बताया कि उनके भाई के द्वारा उन्हें एक वीडियो दी गई है जिसमें दबंगों ने उनके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे है। साथ ही एनएसजी कमांडो सोनी चौधरी ने बताया कि दबंग के द्वारा खुद उनके भाई मोनू से ही ये वीडियो बनवाई गई थी जिसमें दबंगों ने मोनू को जान से मारने की धमकी दी है। एनएसजी कमांडो सोनू ने बताया कि उनके भाई पर जानलेवा हमला करने वाले पूर्व में उसके भाई के दोस्त रहे हैं लेकिन उनके गलत आचरण के कारण उनके नहाई मोनू ने उनसे दूरी बना ली थी और इसी वजह से इन दबंगों ने मोनू पर जानलेवा हमला किया।

वहीं इस मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि इस मामले में थाना रोहटा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना को अंजाम देने वाले दबंगों की तलाश की जा रही है। साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा है की घटना को अंजाम देने वाले दबंगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।