Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ के खिवाई गांव में NIA दूसरी बार छापेमारी, देशविरोधी व्हाट्सएप ग्रुप की कर रही जांच

इससे पहले अक्टूबर में एनआईए और एटीएस ने संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले में तीन युवकों से पूछताछ की थी। पांच घंटे की पूछताछ के बाद 22 वर्षीय महकार को हिरासत में लिया गया था।

जहां मंगलवार को एनआईए की टीम ने खिवाई चौकी पर फैजान से उसके व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर पूछताछ की। टीम महकार, मुस्तफा और फैजान के पाकिस्तान से संभावित संबंधों की जांच कर रही है। एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने में भी जुटी है।

वहीं खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास पाकिस्तान से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे। इन ग्रुप्स में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी थी। एनआईए की इस कार्रवाई से गांव में सनसनी फैल गई है।