इससे पहले अक्टूबर में एनआईए और एटीएस ने संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले में तीन युवकों से पूछताछ की थी। पांच घंटे की पूछताछ के बाद 22 वर्षीय महकार को हिरासत में लिया गया था।
जहां मंगलवार को एनआईए की टीम ने खिवाई चौकी पर फैजान से उसके व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर पूछताछ की। टीम महकार, मुस्तफा और फैजान के पाकिस्तान से संभावित संबंधों की जांच कर रही है। एजेंसी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने में भी जुटी है।
वहीं खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास पाकिस्तान से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे। इन ग्रुप्स में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी थी। एनआईए की इस कार्रवाई से गांव में सनसनी फैल गई है।