Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मेरठ: जाम खुलवाने गए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी, 6 लोग हिरासत में

मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर एक ढाबे के सामने जाम को हटाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गई और उनके साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ने का भी आरोप है। आरोप है कि ढाबा संचालक और उस के साथियों ने साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता और मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामे के चलते वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया वहीं इस मामले में ढाबा संचालक सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार रात ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित खड़ौली के पास सड़क पर खड़े वाहनों को हटा रहे थे क्योंकि वहां जाम लगा हुआ था। तभी वहां एक ढाबे के सामने वाहनों को खड़ा देखकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी उनको हटाने पहुंच गए। आरोप है कि ढाबा मालिक से पुलिस कर्मियों की कहा सुनी हो गई जिसके बाद ढाबा मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता की और मारपीट की और साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी। जिसको लेकर वहां हंगामा हो गया और काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से 6 लोगों को हिरासत में लिया, इस पूरे हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि रविवार रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर जाम की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां पुलिस ट्रैफिक पुलिस कर्मी पहुंचे और जाम को हटाया गया। वहां एक ढाबे पर काफी भीड़ इकट्ठा थी और वहां एक ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। वहां ढाबा संचालक और भीड़ के द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गई है। जिसमें दो पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फटी है इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा