Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Meerut: गर्भवती महिला की चाकू मारकर हत्या, चरित्र पर संदेह के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अमहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह के चलते गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी। गंगानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सपना (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके की निवासी थी। 

उन्होंने बताया कि सपना की शादी इसी साल जनवरी में रविशंकर (28) से हुई थी, लेकिन दंपति के बीच झगड़ा रहता था। करीब पांच महीन से सपना अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह रविशंकर उससे मिलने पहुंचा और बातचीत के बहाने दरवाजे बंद कर दिए। 

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसने चाकू से उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके वारदात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव प्रताप सिंह तथा गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। 

शिव प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के परिजन उसे सात महीने की गर्भवती बता रहे हैं, हालांकि पुलिस इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कह सकेगी। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से सबूत इक्ट्ठे किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविशंकर सपना को बहन के घर जाने से रोकता था।

उन्होंने बताया कि रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।