मेरठ के सराफा कारोबारी प्रियंक अग्रवाल के स्टाफ ने ही लूट की साजिश रच माल उड़ाया। इसके बाद सभी को बता दिया कि उनसे लूट हो गई और पुलिस को खबर कर दी। सहारनपुर के नांगल में गुरुवार देर रात प्रियंक अग्रवाल के स्टाफ से कार में बंदूक की नोंक पर 3.50 करोड़ की लूट हुई थी। मौके पर पुलिस सहित स्थानीय विधायक भी पहुंचे। देर रात ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। मामले में 5 लोगों को अरेस्ट किया है।
थाना नागल के अंतर्गत एक व्यक्ति सत्यम शर्मा द्वारा अपने मालिक जो मेरठ में डायमंड ज्वेलरी का काम करते हैं, के माध्यम से सूचना दी गई थी कि वो और उसके साथ एक ड्राइवर तरुण सैनी अंबाला से सहारनपुर होते हुए मेरठ जा रहे थे। उनके पास डायमंड की ज्वैलरी जो उनके मालिक अन्य सर्राफ को बेचने के लिए लेकर भेजते हैं, रास्ते में 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा कार को रोककर लूट ली गई है। दोनो के हल्की चोट भी लगी हुई थी। कार के दोनो तरफ के शीशे टूटे हुए थे और आगे की तरफ भी डंडे से चोट के निशान कार पर थे। कार के कांच भी टूटे पुलिस टीम द्वारा दोनों के बयानों में विरोधाभास था। सख्ती से पूछने पर दोनों ने खुद घटना करना बताया। डायमंड ज्वैलरी वाला बैग अपने साले को जो मेरठ में रहता है, उसके पास होना बताया है। पुलिस ने तीनों को वहीं हिरासत में ले लिया। घटना में सत्यम शर्मा सराफ कर्मचारी, तरुण सैनी ड्राइवर, हिमांशु उर्फ डिंपी, प्रिंस, करमपाल शामिल रहे।