मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित फेस वन में सिंचाई विभाग के जेई की एक बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक जेई उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और उनका पोस्टिंग मेरठ में चल रही थी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्रथम जांच में हादसा प्रतीत हो रहा है वहीं पुलिस जांच ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
आपको बता दे मूलरूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित गांव बनकोट निवासी मुकेश कुमार मेरठ सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। जेई मुकेश पल्लवपुरम फेस वन सिंचाई विभाग की कॉलोनी में अकेले रहते थे। आसपास के लोगों के अनुसार शुक्रवार शाम को वह दूसरी मंजिल की छत पर टहल रहे थे तभी अचानक वह नीचे गिर गए और उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया। और हादसे की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी है। थाना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टा से हादसा लग रहा है उसके बाद भी मामले की जांच की जा रही है। थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।