छत्तीसगढ़ में अब एसीबी और ईओडब्ल्यू जुआ एक्ट के तहत जांच और कार्रवाई कर सकती है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जुआ-सट्टा और विशेषकर ऑनलाइन गैम्बलिंग पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद अब जुआ-सट्टा में शामिल लोगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिसूचना जारी कर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की सभी धाराओं के अंतर्गत अब एंटी करप्शन ब्यूरोऔर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण को जांच और कार्रवाई का अधिकार दे दिया है।