मेरठ में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी। माहौल बिगाड़ने के लिए किसी ने पूरी मूर्ति पर कालिख रंग दी। इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुर गांव में यह कृत्य किया गया। सुबह लोगों ने जब देखा तो गुस्सा भड़क गया। मूर्ति पर काला रंग देखकर ग्रामीण भड़क गए। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया है। ग्रामीण सीसीटीवी से जांच कर रहे हैं।
आपको बता दे मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि वो खुद ही आसपास के इलाके की सीसीटीवी चैक करेंगे। किसने हमारे देवता की मूर्ति पर काला रंग पोतकर अपमान किया है। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
हनुमान जी की मूर्ति पर पोती कालिख पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने कहा कि ये कृत्य किसने किया है उसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत कराया है।