मेरठ: सरकार के द्वारा महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है जिसमें सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने का दावा भी कर रही है। लेकिन इन सरकारी दावों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसे 10 बार बेचा गया और अब उसका पति ही उसे दोबारा जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलना की कोशिश कर रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के द्वारा बेडरूम तक में कैमरे लगाकर उसकी निगरानी की जा रही है और उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट कर रहा है जिसके निशान उसके जिस्म पर मौजूद है।
आपको बता दें मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 13 साल की उम्र में उसकी मां का देहांत होने के बाद उसके पिता के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई थी और उसकी दूसरी मां से अनबन के चलते वो अपनी दादी के पास कोलकाता में जाकर रहने लगी। जहां उसे एक बे बाद एक कर 10 बार बेच दिया गया और मजबूर होकर वो डांस बार में डांस कर अपना पालन पोषण कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अनमोल नाम के युवक से हुई। जहां वो अनमोल के साथ रहने लगी जिसके बाद पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया और दोनों ने शादी भी कर ली। शादी के बाद पीड़िता अनमोल के साथ मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति फर्जी बिल बना कर जीएसटी चोरी करता है और शादी के बाद से हालात बदलने लगे और उसके पति को उस पर शक हो गया जिसके चलते उसके पति ने बेडरूम सहित घर के हर हिस्से में कैमरे लगा दिए जिससे कि उसकी हर हरकत पर नजर रखी जा सके। पीड़िता का आरोप है कि उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बीते दिनों भी पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें वो बुरी तरीके से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे दोबारा वापस उसी दलदल में धकेलना चाहता है जहां से वो निकलकर आई है जिसके चलते पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिशन शक्ति 5.0 के तहत न्याय के गुहार लगाई है।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिसमें उसके पति के द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप लगाए गए हैं इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाएगी।