छत्तीसगढ़ के रायपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान आठ करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया। रायपुर के पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पुलिस शहर में चेकिंग अभियान चला रही है।
इसी दौरान चेकिंग में बस से करीब 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत लगभग आठ करोड़ रुपए है। इस मामले में अब जांच आयकर विभाग करेगा। आरोपियों की पहचान लिंगराज नायक, हितेश तांडी, शुभम पात्रा के तौर पर हुई है।