Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

जान से मारने की धमकी देकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंगानगर थाना क्षेत्र के एक होटल में दो युवकों ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घटना का पता चलने पर परिजनों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

दरअसल, पूरा मामला लालकुर्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता रविवार को बाजार गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की। दोपहर करीब 2:30 बजे वो घर पहुंची। परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बाजार में एक परिचित उसे बहला फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया। बाद में वह उसे गंगानगर क्षेत्र के एक होटल में ले गया। यहां पहले से एक युवक था।

आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद परिजन होटल पहुंचे। यहां एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। परिजनों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों के मुताबिक कुछ ही देर में किशोरी के नंबर पर कॉल आई। इसमें दूसरे आरोपी ने कहा कि अगर उसका नाम लिया तो वह उसे जान से मार देगा। 

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि परिजनों की तहरीर के बाद केस दर्ज कराया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा