Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

कॉल रिसीव नहीं करने पर दोस्त को मार दी गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

एक युवक ने दोस्तों की फोन कॉल रिसीव नहीं की तो उसे गोली मारकर घायल कर दिया गया। गोली भी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली। युवक के हाथ में गोली लगी है।

शहीद चौक खालापार मोहल्ला निवासी नगमा पुत्री स्व. साजिद ने नगर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि सोमवार देर रात मुजाहिद पुत्र सदाकत निवासी जहांगीर पट्टी सूजडू और जुनैद सैफी पुत्र नासिर लौहारा निवासी माडल टाउन थाना सिविल लाइंस घर आए थे और उसके भाई अरमान को बुलाकर ले गए थे।

नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच के बाद बताया कि अरमान आरोपियों का फोन रिसीव नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर आरोपितों ने अरमान के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। विरोध करने पर जुनैद ने अपनी मां शहनाज के नाम लाइसेंसी रिवॉल्वर से अरमान को गोली मारकर घायल कर दिया।