Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

BSF जवान से हुआ फ्रॉड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर आरोप, कश्मीर से छुट्टी लेकर आया जवान

मेरठ में बीएसएफ के जवान से रुपयों का फ्रॉड हुआ है। 4 साल पहले जवान से रुपए धोखाधड़ी करके लिए गए, लेकिन अभी तक वो रकम उसे वापस नहीं मिली है। बल्कि अब उसके परिवार को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित जवान भारत-पाकिस्तान के कश्मीर बॉर्डर से छुट्‌टी लेकर अपने लिए न्याय मांगने पुलिस के पास पहुंचा।

आपको बता दे किठौर थाना क्षेत्र निवासी जगबीर सिंह पुत्र करन सिंह शौल्दा गांव का रहने वाला है। जगबीर ने बताया कि वो बीएसएफ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कश्मीर में तैनात है। उसकी भावनपुर स्याल गांव निवासी रोहताश पहलवान जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी है उससे दोस्ती है। इसी दोस्ती के चलते 2019 में रोहताश पहलवान ने उससे धोखाधड़ी करके साढ़े चार लाख रुपए नगद लिए। लेकिन अब पैसे देने से इंकार कर रहा है। बताया पिछले 2 साल से मैं पैसे मांग रहा हूं। ज्यादा मांगने पर रोहताश ने कहा वो जल्द 2 लाख रुपए वापस देगा। इसके बाद भी रोहताश ने रकम नहीं लौटाई। ज्यादा दवाब बनाने और पंचायत में मामला जाने के बाद रोहताश ने अपने खाते के दो चेक 75000/- रूपये तथा 50000/- रूपये के दे दिये। बाकी रकम देने के लिए दो दिन का समय ले लिया। सिपाही ने आगे बताया कि जिस खाते से रोहताश ने रकम का चैक दिया था वो खाता बंद निकला। अब रोहताश उसकी रकम नहीं लौटा रहा। बल्कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। 

मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ के जवान ने बताया पिछले 3 दिन से रोहताश ने नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। जवान ने बताया कि अपने पैसे वापस लेने के लिए उसे मजबूरन छुट्‌टी लेकर आना पड़ा। पुलिस से सैनिक परिवार के लिए न्याय मांगा है।