Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, मेरठ में जमीन बेचने के नाम पर डेढ करोड़ रुपये हड़पे

मेरठ में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल व असलम के खिलाफ लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है जमीन बेचने के नाम पर उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सद्दीकनगर निवासी अब्दुल सत्तार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुफ्तीवाड़ा निवासी आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल और असलम ने ढिकौली गांव की जमीन के बैनामे उनके और अब्दुल गफ्फार, अशोक त्यागी और सिराजुद्दीन आदि के नाम किए थे। जमीन का रास्ता नेशनल हाईवे से बताया गया। बैनामे के बाद वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। आरोप है कि झूठ बोलकर बैनामे किए गए। बाद में दूसरी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात उन्होंने तीनों भाईयों से की। 

आपको बता दे आदिल चौधरी और उनके भाईयों ने बताया कि यह जमीन सरकार द्वारा बंधक है। उन्होंने जमीन बंधक मुक्त कराकर बैनामे करने की बात कही थी। सौदा तय होने पर आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये उनसे ले लिए। उन्होंने बैनामा कराने के लिए के कहा तो आरोप कि आदिल चौधरी ने उन्हें धमकाया। कहा कि तुमने मुझे चुनाव लड़ने के लिए रुपये नहीं दिए थे। इस वजह से मैं विधायक का चुनाव हार गया। धमकी दी कि दोबारा यहां आए तो जान से मार देंगे। वह कई बार शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ आरोपियों के पास गए, लेकिन उन्होंने बैनामे नहीं किए। मौके पर जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। 

वहीं इस पूरे मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।