छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 30 साल की एक नक्सली महिला को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया। महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम था। कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण इलेसेला ने बताया कि ये गोलीबारी छोटे बेथिया पुलिस थाने के गांव बीनागुंडा में तब शुरू हुई, जब उस इलाके में सुरक्षाकर्मी नक्लसल विरोधी अभियान चला रहे थे।
जिला रिर्जव गार्ड (DRG) के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 30वीं और 94वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मी संयुक्त रूप से शामिल थे। गोलीबारी रुकने के बाद नक्सली महिला के शव के अलावा घटनास्थल से a.303 राइफल और a.315 राइफल बरामद किया गया।