Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मेरठ: सरकारी नौकरी और विवाद सुलझाने के नाम फर्जी वकील ने ठगे लाखों, महिला ने की शिकायत

मेरठ में फर्जी वकील बनकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। एक महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को ऐसे फर्जी वकीलों के नाम और कागजात सौंपे हैं। महिला ने कहा कि ये फर्जी वकील 2011 से लगातार लोगों को ठग रहे हैं। मुकदमा होने के बावजूद इन पर एक्शन नहीं हुआ है। महिला ने एसएसपी से उचित एक्शन की मांग की है।

आपको बता दे एसएसपी दफ्तर पहुंची महिला ने बताया कि फर्जी अधिवक्ता का एक पूरा गिरोह हैं। इस गिरोह में एक महिला और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। ये लोग लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करते हैं इस नाम पर उनसे रुपयों की ठगी करते हैं। खुद को वकील बताकर पारिवारिक विवाद निपटाने, सुलह कराने के नाम पर पैसे लेते हैं।

मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि तमाम सरकारी विभागों के फर्जी कागजात बनाकर ये गिरोह लगातार ठगी कर रहा है। उसके साथ भी ठगी कर चुका है। महिला का आरोप है कि फर्जी वकील उसके साथियों पर 2011 से लगातार अब तक 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सदर थाना, ब्रहमपुरी थाना, सिविल लाइन थाना सहित अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। 

जहां ये फर्जी वकील लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करता है। अगर कोई शिकायत की बात करे तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। महिला का कहना है कि उसने बार काउंसिल से उक्त वकील की जानकारी ली तो वहां उसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वो फर्जी वकील बनकर लोगों को ठग रहा है। इसके गैंग में एक महिला भी शामिल है जो पुलिस के पास शिकायत करने की बात पर एक्सीडेंट कराने, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है।