Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष भिड़े, चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में गुरुवार रात एक शादी समारोह में सलामी के दौरान हुए विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसके साथ ही फायरिंग और लूटपाट की घटना ने माहौल को और अधिक तनाव पूर्ण बना दिया।

आपको बता दे समर गार्डन निवासी फारूक की बेटी गुलाफ़सा की शादी रोहटा निवासी युवक से तय थी। बारात बृहस्पतिवार रात आई और निकाह के बाद दूल्हे की सलामी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और कुछ अन्य दोस्तों ने महिलाओं के बीच पहुंचकर सलामी देने की कोशिश की।

जिसके बाद यह हरकत लड़की पक्ष को नागवार गुजरी। फारूक के भतीजे फैजान ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। फारूक के रिश्तेदार अकबर ने फैजान को माफी मांगने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़की की विदाई कर दी और पंचायत बुलाई गई।

जहां पंचायत के दौरान मामला और बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें फैजान घायल हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे के दोस्त आहद अली और उसके साथी ने लड़की के पिता फारूक के नोटों से भरे बैग को लूट लिया। घटना के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फैजान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

वही इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल फैजान की हालत स्थिर बताई जा रही है। शादी की खुशियों में हुए इस विवाद और हिंसा ने समर गार्डन के माहौल को गमगीन कर दिया। फायरिंग और लूटपाट की घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कल रात थाना लिसाड़ी गेट में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें दो पक्ष में आपस में मारपीट का मामला सामने आया है । एक शादी समारोह में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।  इसके बाद इनकी आपस में मारपीट हुई है । फायरिंग की कोई सूचना नहीं है । तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है । कानूनी कार्रवाई की जा रही है।