मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली, देहरादून बाईपास में बदमाशों ने बीयर शॉप के सेल्समैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। फायरिंग के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती करा दिया।
आपकों बता दे परतापुर थाना क्षेत्र के डुंगरावली गांव के बाहर की है। यहां एक बीयर शॅाप पर ब्रेजा गाडी में आए युवकों ने सेल्समैन मोनेंद्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र करतार सिंह जो हसनपुर कला गांव का रहने वाला है, उस पर अंधाधुध फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देकर ब्रेजा सवार युवक भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल सेल्समैन को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया।
वही मोनेंद्र ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी ग्लेंजा गाडी से डुंगरावली ठेके पर गया था जैसे ही ठेके पर गया तभी दिल्ली की और से आई ब्रेजा गाड़ी में सवार युवको ने मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। मैं उन्हें पकड़ता तब तक वे भाग गए। एक गोली मोनेंद्र के हाथ में लगी है। पीड़ित मोनेंद्र ने तहरीर दी जिसमें फायरिंग करने वाले प्रदीप बैंसला पुत्र गजेंद्र बैसला, आशु बैंसला व एक अज्ञात निवासी रिठानी को नामजद किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है। इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि मामले की हकीकत की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।