Breaking News

BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अदीस अबाबा में इथियोपियाई नेशनल पैलेस में स्वागत हुआ     |   गोवा अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया     |   गोवा अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स पर पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही सुनवाई     |   दिल्ली में धुंध की वजह से 130+ फ्लाइट्स कैंसिल     |  

दिल्ली के जाफराबाद में डबल मर्डर, दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, करीब 40 राउंड फायरिंग

दिल्ली के जाफराबाद में डबल मर्डर हुआ है. 2 सगे भाइयों की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. करीब 40 राउंड फायरिंग हुई है और इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों में दहशत फैली हुई है, पुलिस ने इलाके को घेरकर छावनी बना दिया है. जाफराबाद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ऋषि कर्दम मार्ग पर चौहान बांगर इलाके में वारदात अंजाम दी गई है.

मृतकों की पहचान नदीम (35) और फजील (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है और इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया

पुलिस का कहना है कि मृतकों के बड़े भाई ने बुआ के बेटों पर पारिवारिक विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. इसलिए रंजिश के कारणों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को इलाके में फायरिंग होने की खबर मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पहले परिजनों से और फिर इलाके में पूछताछ की.

जाफराबाद पुलिस ने बताया कि डबल मर्डर केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा धारा 103(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फोरेंसिक टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास और पूछताछ शुरू कर दी है, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी.