Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मकान दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को मकान खरीदने के नाम पर लूटता था. आरोपी का नाम खीर सिंदूर सागर उर्फ अभय यादव है. पुलिस ने इस शातिर अपराधी को मंगलवार को अरेस्ट किया. यह ओडिशा का रहने वाला है और लोगों को कमल विहार में फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर ठगता था. उसने 33 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया और एक करोड़ रुपये की ठगी की.

आरोपी लालपुर में अभय रीयल स्टेट एंड कंस्ट्रक्शन के नाम से ऑफिस चलाता था. इसी ऑफिस के जरिए उसने लोगों को ठगने का काम किया. इस केस में पुलिस ने पहले भी एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

"26 जुलाई 2024 को पीड़ित महिला सरिता कारकाडे और अन्य 32 लोगों ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें साल 2022 से लेकर जुलाई 2024 तक आरोपी अभय कुमार यादव पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा था. 33 लोगों से नगद और ऑनलाइन के माध्यम से एक करोड़ रुपये की ठगी हुई थी.

उसके बाद आरोपी अभय ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया और फरार हो गया. इस केस में आरोपी की गिरफ्तार मंगलवार को हुई है. आरोपी चेतना यादव और निहाल यादव की पहले ही इस केस में गिरफ्तारी हो चुकी है. 

रायपुर पुलिस अभय यादव को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभय को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन लाख रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही मालवाहक वाहन और एक बुलेट जब्त किया है.