Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

सरधना में शिव मंदिर के सामने मीट पकाने और फेंकने पर सांप्रदायिक तनाव, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिंदू संगठनों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है कि शिव मंदिर के सामने रहने वाले मुस्लिम परिवार द्वारा मीट पकाने और उसकी हड्डियां वहीं फेंकने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

आपको बता दे शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मुस्लिम परिवारों ने अपने चूल्हे मंदिर के सामने स्थापित कर रखे हैं, जहां वे नियमित रूप से मीट पकाते हैं। विशेष रूप से शादी-समारोह के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीट की हड्डियां आवारा कुत्ते उठाकर मंदिर परिसर में ले जाते हैं, जिससे मंदिर की पवित्रता भंग होती है।

जहां हिंदू समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह तीसरा मौका है जब इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने पुलिस से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर, आरोपी परिवार ने इन आरोपों से इनकार किया है।

जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर नजर रख रही है। स्थानीय प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से रोकने के लिए सतर्क है।