Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का ड्रीम गर्ल, मोहब्बत का चूना लगा कर करी 3 करोड़ रुपए की ठगी

आपने बॉलीवूड मूवी ड्रीम गर्ल तो देखी ही होगी।  फिल्म में अभिनेता लड़की की आवाज निकालकर लोगों को झांसे में लेता है और अपना काम निकलवाता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी ऐसा ही रीयल घटना सामने आया है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों या दूसरों का हूबहू आवाज निकालकर लोगों को झांसे में लेता था। जिसके बाद ठगी को अंजाम देता था। 

आरोपी ने शादी कराने का झांसा देकर मल्टीनेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करोड़ों रूपये की ठगी लिए थे। आरोपी ने ब्रेन वाश कर ठगी को अंजाम दिया और 1 करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपए प्राथी से वसुल लिया। आरोपी को शिकायत मिलने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लिया है।