Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

UP: गाजियाबाद कोर्ट में भिड़े पुलिस और वकील, मामले की सुनवाई के दौरान हुई झड़प

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद कोर्ट में मंगलवार को वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। राज नगर इलाके में जिला और सत्र न्यायालय परिसर में हुई झड़प की वजहों का अब तक पता नहीं चला है। झड़प में फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर घटना के कथित वीडियो क्लिप में कोर्ट रूम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच झड़प दिखाई दे रही है।

गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने बताया, "एक मामले की सुनवाई के दौरान, जब न्यायाधीश ने आरोपितों को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया, तो वकीलों ने विरोध करना शुरू कर दिया। वे आक्रामक हो गए और जिला न्यायाधीश के चेंबर में घुसने की कोशिश की।"

उन्होंने बताया कि पुलिस बल मौके पर पहुंची और न्यायाधीश को उनके चेंबर में ले गई। अधिकारी ने कहा, "जब पुलिस डीजे को लेकर जा रही थीं, तभी वकीलों ने पुलिस चौकी में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच चल रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।"

झड़प के दौरान घायल हुए एक वकील ने कहा, "जज एक केस की सुनवाई के दौरान अड़ गए और कहा कि वो जैसा चाहेंगे वैसा फैसला देंंगे। वकील और जज के बीच मामूली बहस हुई और उन्होंने पुलिस बुला ली। "घायल वकील ने दावा किया कि पुलिस ने डीसीपी राजेश के निर्देश पर वकीलों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।