Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज

सीबीआई ने सोमवार को सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर रायगढ़ और एक निजी कंपनी के पार्टनर पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है.

इसे लेकर सीबीआई ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर जामपाली ओपन कास्ट माइन रायगढ़ छत्तीसगढ़ के साथ एक निजी निर्माण कंपनी के पार्टनर सहित दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स रायगढ़ क्षेत्र में कार्य के लिए टेंडर जारी किया था. यह काम दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को दिया गया था.

आरोप यह भी है कि आरोपी सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन सीनियर सर्वेयर कोलियारी) जामपाली ओसीएम रायगढ़ क्षेत्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया. एक अन्य आरोपी, एक निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य निजी कंपनी के पार्टनर आरोपी के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा. ओवर बर्डन रिमूवल की क्वांटिटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई. फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर एसईसीएल को 6 करोड़ 10 लाख 26 हजार 141 रुपए की धोखाधड़ी के इरादे से संयुक्त उद्यम कंपनियों को अधिक भुगतान किया. सीबीआई ने सोमवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिले और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली.