नोएडा: दो महीने पहले स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन पार्क में सेना से रिटायर्ड अधिकारी के हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बिसरख थाना पुलिस ने मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये हत्या पार्क में शराब पीने से मना करने और शराब से भरा गिलास फेंकने पर आरोपी ने की थी.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन को जलपुरा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए 10 टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने सभी एंगल पर जांच की और 60 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गए। इस दौरान हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, दिल्ली और हरियाणा के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसके बाद आरोपी के बारे में जानकारी हुई. मुखबिर की सूचना के बाद थाना क्षेत्र के जलपुरा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड से उसे गिरफ्तार किया गया.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब 2 महीने पहले वह स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने ग्रीन पार्क में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान उसी सीट पर आकर एक बुजुर्ग बैठ गया और वह मुझे शराब पीने के लिए मना करने लगा। इस दौरान हम दोनों के बीच बहस हो गई और उस बुजुर्ग ने मेरे शराब के पैग को गिरा दिया। इस बात से मुझे गुस्सा आ गया और मैंने तमंचा निकाल कर उसके सिर में गोली मार दी और उसकी हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।
शातिर किस्म का अपराधी मलकीत सिंह उर्फ लोलिया डॉन गीता कॉलोनी, दिल्ली का निवासी है। उस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। यह हत्या के मामले पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।